आवासीय परिसर में बिना लाइसेंस के चल रहे हॉस्पिटल को प्रशासन ने किया सील,ऐसे हुआ खुलासा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में एक बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल का खुलासा हुआ है जिसका खुलासा सिटी मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान हुआ है जानकारी के अनुसार बता दे कि हल्द्वानी के लालडाट इलाके का मामला सामने आ रहा है यहां पर आवासीय परिसर में बिना लाइसेंस के चल रहे हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एसीएमओ रश्मि पंत और उनकी टीम ने आज संयुक्त रूप से हल्द्वानी क्षेत्र में निरीक्षण किया और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि बिना लाइसेंस के आवासीय परिसर में हॉस्पिटल चलाया जा रहा था, जो कि पूरी तरीके से गैरकानूनी है, जिसकी शिकायत प्रशासन को और स्वास्थ्य विभाग को मिली थी और आज इस हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।

Ad
Ad

साथ ही हॉस्पिटल स्वामी को पहले भी इस संबंध में नोटिस दिया जा चुका था।इस दौरान हॉस्पिटल से जुड़े लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से भी उलझने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने उलझने वाले लोगों को कड़े शब्दों में प्रशासन की कार्रवाई में सहयोग करने की बात कही। वही संचालक के लीगल एडवाइजर पृथ्वीपाल सिंह रावत ने बताया कि प्रशासन द्वारा संचालक को परेसान किया जा रहा है।