SDRF ने बरामद किया बरसाती नाले में बही पांच साल की मासूम का शव, परिजनों में पसरा मातम
एसडीआरएफ की टीम ने बरसाती नाले में बही पांच साल की बच्ची का शव सुस्वा नदी से बरामद कर लिया है. बच्ची का शव मिलने के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
बता दें बीते बुधवार को पांच साल की बच्ची प्रियंका लक्खीबाग क्षेत्र में बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई थी. सूचना मिलने के बाद से ही एसडीआरएफ की टीम मासूम की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाए हुए थी. गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची के शव को दूधली चौकी के पास सुस्वा नदी के किनारे से बरामद किया है. एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची का शव पुलिस को सौंप दिया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. जबकि राज्य के शेष जिलों में भी कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें