ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त, शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश
लोहाघाट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया के द्वारा एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट को लोहाघाट नगर की शराब और सब्जी की दुकानों में ओवर रेटिंग रोकने के लिए रेट लिस्ट लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश दिए हैं।
ओवर रेटिंग पर एसडीएम का सख्त रूख
ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर एसडीएम लोहाघाट ने व्यापार संघ व सब्जी व्यापारियों के साथ बैठक की। एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने सब्जी व शराब में ओवर रेटिंग की शिकायत गहरी नाराजगी जताते हुए व्यापार संघ और सब्जी व्यापारियों के साथ बैठक कर सुझाव लिए गए। एसडीएम रिंकु बिष्ट ने बताया ईओ नगर पंचायत व पूर्ति अधिकारी को सब्जी मंडियों से रेट पता कर नगर की सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं।
ओवर रेटिंग को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
एसडीएम ने कहा शराब की दुकानों में भी रेट लिस्ट व क्यूआर कोड लगाने के लिए आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है। ओवर रेटिंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदेश की अवमानना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूर्ति अधिकारी चंद्रकला चतुर्वेदी व ईओ सौरभ नेगी ने कहा एसडीएम लोहाघाट के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा की जाएगी। नगर की जनता ने एसडीएम के इस आदेश की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। व्यापार संघ पदाधिकारी के द्वारा भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें