कुमाऊ की 15 सीटों के दावेदारों की स्क्रीनिंग अभिनाश पांडेय परख रहे हैं दावेदारों के दावे (देखें वीडियो दावेदारों ने क्या दावा ठोका)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों के मद्देनजर अपने दावेदारों के अदाओं को परखना शुरू कर दिया है। प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे के साथ डॉक्टर अजय कुमार और वीरेंद्र राठौर दावेदारों के आवेदन पत्रों की बारीकी से जांच कर रहे हो।

सुबह से ही यहां कांग्रेस के उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा सीट की फैदा और पौड़ी लोकसभा की एक सीट रामनगर के दावेदारों की ओर से किए जा रहे । दावो और उनके आवेदन पत्र को जमा करवा कर उसकी पुख्ता जानकारी तथा उनके द्वारा पार्टी एवं आम जनता के बीच किए गए कार्यों का लेखा-जोखा भी जान रहे हैं।

उधम सिंह नगर की सभी 9 तथा नैनीताल जिले की 6 सीतो पर स्क्रीनिंग होने के बाद रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व के साथ सलाह मस्त वीरे के बाद राष्ट्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखे जाएंगे। कांग्रेस में प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं को अधिक तवज्जो देने के नारे के बाद यहां महिलाओं दावेदारी में दिलचस्पी दिखाई है। रामनगर से एक गदरपुर से है लाल कुआं से 3 हल्द्वानी से 3 महिलाओं ने अब तक दावेदारी की है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं किनारे को जीवंत करते हुए महिलाएं अधिक से अधिक दावेदारी कर रही है।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने प्रेसवार्ता करके बताया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने दृष्टि पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाने तथा मुख्यमंत्री की घोषणाओं को धरातल पर नहीं उतार पाने के कारण आम जनता में भाजपा से मोहभंग होने के संकेत मिल रहे हैं।

पार्टी की ओर से शाम तक दावेदारों की ओर से दावेदारी किए जाने के समाचार आ रहे हैं कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से भी महिलाओं ने दावेदारी की है यहां से कुल 10 प्रत्याशियों ने दावेदारी की है। अविनाश शर्मा के साथ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट तथा राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव ट्रेनिंग कमेटी का सहयोग कर रहे हैं। जब अविनाश पांडेय से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या एक बार से अधिक पराजित उम्मीदवारों को भी टिकट दिया जाएगा इस पर उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी बड़ी संख्या में आए दावेदारों के बायोडाटा और उनके द्वारा फील्ड में किए जा रहे पार्टी इन समाजिक कार्यों को देख कर ही उनके नाम को केंद्रीय चुनाव कमेटी के सामने रखेगी जिसके बाद फाइनल निर्णय लिया जाएगा।

गदरपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 6 महिलाओं ने दावेदारी की है जिनमें से प्रमुख रूप से सुरेशी शर्मा उर्फ कोमल, शिल्पी अरोड़ा, ममता हालदार ,सुमन सिंह मुख्य रूप से शामिल है इसी विधानसभा क्षेत्र से समाचार लिखे जाने तक 5 लोगों ने भी दावेदारी की है जिनमें युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सुमितत्तर भुल्लर का भी नाम बताया जा रहा है।

खटीमा क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने भी अपना आवेदन किया है उन्होंने सच की तोप के साथ विशेष बातचीत करते हुए कहा कि धोनी के इस कार्यकाल में उनकी कोई उपलब्धि नहीं है शिला पर तथा योजनाओं पर अगर नाम है तो नारायण दत्त तिवारी हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत का है। भाजपा सरकार पिछले साढे 4 साल में कुछ नहीं कर पाई तो अंतिम 6 महीने में सिर्फ जनता को सिर्फ बरगलाने के अलावा क्या कर सकती है।

वही महिला उम्मीदवार के रूप में गदरपुर से सुरेशी शर्मा उर्फ कोमल ने कहा कि यदि पार्टी उनके फील्ड में किए गए कार्यों को महत्त्व देते हुए उन्हें टिकट देती है तो वह पहली बार गदरपुर की सीट को सुरेश की झोली में डालने में सक्षम है।

जिला पंचायत सदास्य कुमारी सुमन सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी सक्रियता के चलते कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के कैंडिडेट को पराजित किया था। वह महिलाओं में तगड़ी दावेदार सावित होंगी।