सल्ट के विद्यायक की हुई किरकिरी मारपीट के मामले मे गनर निलंबित
सल्ट एसकेटी डॉटकॉम
सल्ट के विधायक महेश जीना के गनर को एसएसपी पंकज भट्ट ने निलंबित कर दिया है। गनर का एक वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है जिसमें वह भाजपा के एक नेता के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है और इसके अलावा एक अन्य वीडियो जिसमें वह लोगों को धमकाता हुआ नजर आ रहा है साथ ही वह कह रहा है कि वह 302 के एक मामले में जेल जा चुका है ऐसे ही वह नौकरी नहीं कर रहा है साथ ही वह मुरादाबाद का रहने वाला है उसे किसी तरह से हल्के में मत लेना।
सल्ट विधायक महेश जी ना की एक बार फिर किरकिरी हो गई है कुछ दिन पूर्व उनका भाजपा के एक प्रवासी नेता के साथ मारपीट हुई जिसमें उनके द्वारा यह दिखाया गया कि विधायक के साथ किसी नेता ने मारपीट की है जबकि वीडियो मैं यह साफ नजर आया कि मारपीट किसी नेता ने विधायक के सामने थी बल्कि विधायक के लोगों द्वारा भाजपा के नोएडा के जिला उपाध्यक्ष एवम प्रवासी निवासी गिरीश कोटनाला के साथ मारपीट की गई । अस्पताल इनका मेडिकल होने तथा एक वीडियो में ने अपनी वास्तविक स्थिति बताइए जिससे यह लगा कि मीडिया में जो विधायक द्वारा परोसा गया वह वास्तव में गलत था जबकि गिरीश कोटनाला गंभीर रूप से घायल हुए थे और विधायक को खरोच भी नहीं आई थी। सत्ता के दबाव में यह सारा कार्य किया गया।
इधर जिला पंचायत सदस्य एवं प्रसिद्ध समाजसेवी नारायण सिंह रावत ने भी जिला पुलिस से शिकायत की है कि इस तरह का वीडियो सामने आने से तथा जिसमें वह पुलिसकर्मी जो विधायक का निजी सुरक्षा में लगाया गया है वह अगर 302 का आरोपी है तथा जेल में रह चुका है तो वह कैसे पुलिस में भर्ती हुआ और कैसे उसको एक जनप्रतिनिधि का गनर बनाया गया है इस सारे मामले को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने गनर को निलंबित करते हुए जांच सीओ रानीखेत को सौंप दी है । इस सारे मामले से निश्चित रूप से शर्ट के विधायक महेश जी ना की किरकिरी हुई है।
वही भाजपा नेताओं के पास भी मारपीट की पीड़ित गिरीश कोटनाला की शिकायत भी पहुंची है जिस पर अभी हाईकमान ने कोई फैसला नहीं लिया है भाजपा अपनी किरकिरी से बचने के लिए अभी इस मामले को दबाए हुए थी कि यह वीडियो वायरल होने से एक बार फिर भाजपा के इस विधायक की किरकिरी अवश्य हुई है। इस सारे बवाल का असर आगामी 2022 के टिकट पर भी पड़ सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें