सरिता ने आजादी के दीवानों को अर्पित किए श्रद्धासुमन
नैनीताल एसकेटी डॉटकॉम
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सरिता आर्य ने कांग्रेस परिजनों के साथ तल्लीताल चित्र स्वतंत्र संग्राम तथा देश की रक्षा के लिए शहीद हुए क्रांतिकारी वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सरिता आर्या केसाथ कई कांग्रेश जनों ने तल्लीताल स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित का देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को निछवर करने वाले वीरों को नमन किया। इस मौके पर मारुति नंदन साह समेत दर्जनों कांग्रेसी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सरिता ने कहा कि हमें आज जो आजादी का यह माहौल मिला है भारत का लोकतंत्र मिला है उसके लिए इन वीर आजादी के दीवानों ने अपनी जिंदगी निछावर कर दी हमेशा इनके बलिदान के स्वरूप ही आज हमारी वर्तमान पीढ़ी खुली हवा में सांस ले रही है। आज हम अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं यह भी आजादी ही हैं उन स्टॉप उन्होंने कहा कि जिन वीरों ने अपनी जिंदगी को दांव पर लगाया उनके आदर्शों पर चलने की आज सख्त जरूरत है। दबे कुचले एवं पिछड़े हुए लोगों को साथ लेकर समानता का माहौल बनाना इसके लिए हमें एकजुटता दिखानी होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें