सज गया बाबा नीम करौली का दरबार, धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस आज है। जिसके लिए बाबा का दरबार सज गया है। धाम में रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है। धाम में उमड़े आस्था के सैलाब से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कैंची मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है।

बाबा नीम के दरबार कैंची धाम में 59वां स्थापना दिवस के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक दिन पहले बुधवार शाम भी धाम में बीस हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। देश के कोने-कोने से मंदिर में भक्त आ रहे हैं। बाबा के जयकारों से धाम ही नहीं बल्कि धाम से कई किमी दूर का इलाका भी गूंज रहा है।

Baba Neem Karauli

दर्शन के लिए भक्त रात दो बजे से कतारों में लगे

कैंची धाम में बाबा के दर्शनों के लिए भक्त रात दो बजे से कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आज सुबह 5 बजे कैंची धाम में पूजा अर्चना के बाद बाबा नीम करौली महाराज को भोग लगाया गया।

Baba Neem Karauli

जिसके बाद मंदिर के द्वार खोलने के साथ श्रद्धालुओं को मालपुओं का प्रसाद बांटना शुरू किया गया। सुबह सात बजे तक ही तीन किमी दूर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई हैं। हर कोई बाबा नीम करौली के जयकारों के साथ अपनी बारी का इंताजार कर रहा है।

सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट

रात दो बजे से ही धाम में जुटती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम भीड़ को व्यवस्थित करने में जुट गई है। भीड़ के बीच कोई अव्यवस्था ना हो भगदड़ की स्थिति ना बने इसलिए लगातार कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे अपनी नजर बनाए हुए हैं।एसएसपी पंकज भट्ट, एस पी सिटी हरबंश सिंह, मेला प्रभारी उमेश मलिक, कौश्या कटोली एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा व्यवस्थाओं को बनाने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉलिंटियर की टीम भी लगी है।