चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 26 लाख के पार, इस धाम यात्रा में आ रहे सबसे ज्यादा यात्री

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्घालु आ रहे हैं। अब तक चारधाम यात्रा में अब तक 26 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा दर्शन केदारनाथ धाम में किए गए हैं।

Ad
Ad

चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 26 लाख पार पहुंच गया है। बाबा केदार के धाम में सबसे ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में अब भी यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला अब भी जारी है। धाम में अब तक नौ लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

बद्रीनाथ में सात लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बद्रीनाथ धाम में मंगलवार तक 7.80 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। सोमवार को ही बद्रीनाथ धाम में 14902 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जबकि केदारनाथ धाम में सोमवार को 21 हजार श्रद्धालु पहुंचे। केदारनाथ और बद्रीनाथ में अब तक 17 लाख के करीब श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

गंगोत्री और यमनोत्री में अबतक पहुंचे इतने श्रद्धालु
गंगोत्री धाम और यमनोत्री धाम में अब तक नौ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। गंगोत्री धाम में अब तक 4.85 लाख से ज्यादा तीरथयात्री पहुंचे हैं। जबकि यमनोत्री धाम में 4.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। लगातार चारधाम यात्रा के लिए यात्री देवभूमि पहुंच रहे हैं।

हेमकुंड साहिब पहुंचे अब तक 56 हजार यात्री
चारधाम यात्रा के लिए दिनों-दिन यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तो वहीं हेमकुंड साहिब के लिए भी श्रद्धालु लगातार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। खराब मौसम और कड़ाके की ठंड के बावजूद हेमकुंड साहिब में अब तक 56 हजार से ज्यादा यात्रियों ने दर्शन किए हैं।