सचिन तेंदुलकर ने तले जिम कॉर्बेट पार्क में पत्नी अंजलि के लिए पकौड़े, वीडियो किया शेयर

ख़बर शेयर करें

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पिछले महीने घूमने के लिए अपनी पत्नी के साथ उत्तराखंड के नैनीताल जिले पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल की सफारी की थी। तेंदुलकर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट कर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपनी पत्नी अंजलि के लिए पकौड़े तलते हुए नजर आ रहे हैं।

Ad
Ad

सचिन तेंदुलकर ने तले जिम कॉर्बेट में पकौड़े

बता दें सचिन तेंदुलकर 29 से 30 मार्च तक नैनीताल के कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में अपनी पत्नी अंजली के साथ जंगल की सफारी करने के लिए आए थे। जंगल सफारी के दौरान कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय सहित वन कर्मियों की टीम उनके साथ मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने खिनानौली रेस्ट हाउस में दो दिन रात्रि विश्राम किया था।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बारिश के दौरान सचिन तेंदुलकर ने वन विभाग के रेस्ट हाउस में अपनी पत्नी अंजलि के लिए पकौड़े तले। सचिन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें सचिन ने बताया कि बारिश होने के चलते जंगल की सफारी नहीं हो पा रही है। ऐसे में रेस्ट हाउस के किचन में वन कर्मियों द्वारा बनाए पकौड़ों को उनके द्वारा तला गया।

View this post on Instagram

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

वन कर्मियों को टिप्स देते आ रहे नजर

वीडियो में सचिन तेंदुलकर वन कर्मियों को पकौड़े बनाने के टिप्स भी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा रहा है की किस तरह सचिन वनकर्मियों को अपनी पकौड़े बनाने की विधि बता रहे हैं। वीडियो के आखिर में सचिव की पत्नी अंजलि तेंदुलकर पकौड़े टेस्ट कर अपने पति की तारीफ़ करती नजर आ रही है।