चाँदनी सफारी जोन के खिलाफ ग्रामीण आरपार के मूड में,

ख़बर शेयर करें

24 मार्च 2025 को ग्रामीण प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय का करेंगे घेराव

Ad

रामनगर /पवलगढ़ skt. com

सैकड़ो ग्रामीणो ने शिव मंदिर छोई परिसर में हुई बैठक में आक्रोश व्यक्त करते हुए 24 मार्च 2025 सोमवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया।


ग्रामीण लंबे समय से प्रस्तावित चांदनी सफारी जोन के विरोध को लेकर विभिन्न स्तरों पर अपना विरोध दर्ज कर चुके हैं व मांग करते रहे हैं की चांदनी सफारी जोन को रद्द करने की घोषणा की जाए किंतु प्रस्तावित सफारी जोन के रद्द करने की घोषणा न किए जाने से आक्रोशित होकर ग्रामीण क्षेत्र – गैबुआ, बैलपड़ाव, पवलगढ़, क्यारी, टेडा, छोई के ग्रामीणों ने शिव मंदिर छोई में बैठक कर निर्णय लिया कि दिनांक 24 मार्च 2025 को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय का बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों के द्वारा घेराव किए जाने का निर्णय लिया।
रामनगर क्षेत्र में लगातार मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही है इस सब के बावजूद भी प्रस्तावित सफारी जोन के प्रस्ताव को रद्द न किए जाने की हठ से आक्रोशित होकर ग्रामीण एकजुट होकर पुनः घेराव कार्यक्रम करेगे। पूर्व में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को प्रस्तावित जोन रद्द करने का भी आश्वासन दिया था, ग्रामीण के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट द्वारा भी प्रस्तावित जोन को रद्द किए जाने का आश्वासन दिया गया था, इस सब के बावजूद भी वर्तमान तक प्रस्तावित जॉन को रद्द करने की घोषणा नहीं की जा रही है जो कि ग्रामीणजनों से की गई वादा खिलाफी है।
कुछ विभागीय अधिकारी सुनियोजित प्रयासकर जनआंदोलन को कमजोर करने के प्रयास कर रहे हैं ऐसे किए गए प्रयासो को जागरूक जनता सफल नहीं होने देगी, ग्रामीणजन आमजन की जीवन सुरक्षा, ग्रामीणों के वनाधिकार सहित पर्यावरण रक्षा को लेकर इस प्रस्तावित सफारी जोन का विरोध कर रही है।
ग्रामीणजनों ने यह भी आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए की धनराशि को प्रस्तावित जोन के नाम पर ठिकाने लगाने के किये जा रहे प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा, ग्रामीण वन संपदा को कोई नुमाइश का केंद्र नहीं बनने देंगे, न वन्यजीवो की स्वच्छंदता में किसी भी प्रकार की अनावश्यक दखलन्दाजी को भी स्वीकार नहीं करेंगे, ग्रामीणजनों के वन अधिकारो का हनन भी नही होने देगे।
वनों से की जा रही छेड़छाड़ सहित वनों के महत्व व उपयोग का किसी भी कीमत में दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा, करोड़ों करोड़ों रुपए की धनराशि को ठिकाने लगाकर केवल राजस्व प्राप्ति के नाम पर मानव ही नहीं जीव मात्र के जीवन से खिलवाड़ किए जाने के विरोध में जीव मात्र की रक्षा से जुड़ा यह आंदोलन है। बैठक में पीयूष बिष्ट, मयंक अधिकारी हेम सती, दया बानी, शेखरचंद्र, वीरेंद्र सिंह रावत, अनिल कुमार, जयपाल सिंह, दिनेश बधानी, नवीन सती ग्राम प्रधान क्यारी, संजय सती, नवीन उपाध्याय, आनंद सिंह नेगी, दान सिंह फर्त्याल, देव सिंह विष्ट, गीता जोशी, नवीन चंद्र भट्ट सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।