रुद्रपुर विधायक ने ली खाद्य विभाग की बैठक,कहीं यह बात

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर : विधायक शिव अरोरा ने आज खाद्य आपूर्ति विभाग की बैठक लेकर अफसरों के पसीने छुड़ा दिए। उनके तमाम सवालों का पूर्ति निरीक्षक उत्तर ही नहीं दे सके, और कन्नी काटते नजर आए। इस पर एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने भी सख्ती दिखाई और आंकड़ों के संग बैठक में बैठने की बात कही। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विभाग जुबानी जमा खर्च पर नहीं चला करते।

Ad
Ad

उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जो कार्ड निरस्त हुए हैं, उसके बाद वह बने भी या नहीं इसको देखा जाए, पेंडेंसी दूर की जाए। उन्होंने एपीएल कार्ड यानी पीले कार्ड पर मिलने वाले राशन के बारे में भी जानकारी ली। इन कार्डों का स्टॉक वेरिफिकेशन भी मांगा। कहा कि इस योजना में ₹11 किलो चावल मिल रहा है, यह देखें कि जो स्टॉक बचा हुआ है, उसकी सत्यता क्या है।

उन्होंने राशन की दुकानें समय से खुलने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही यह भी कहा कि राशन की दुकानों पर फ्लेक्सी लगाई जाए, और उन पर यह अंकित किया जाए कि क्या क्या राशन मिल रहा है। शिव अरोरा की इस लंबी बैठक में अधिकारियों के पसीने छूट से नजर आए। बीच-बीच में जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह भी स्पष्टीकरण देते नजर आए। शिव अरोरा ने अधिकारियों को कल शाम तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए शिव अरोरा ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग का जिम्मा अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराना है, ऐसे में अगर कहीं लापरवाही होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं और लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।