घर की सफाई में मिले RIL के शेयर्स, 37 साल पुराने शेयरों की लाखों में कीमत, कहा- ‘आधा कर दूंगा दान’


वो कहते है ना किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ के रहने वाले रतन ढिल्लों के साथ भी हुआ। होली से पहले रतन अपने घर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनके हाथ दो पुराने कागज के टुकड़े मिले। पहले तो उन्होंने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब उन्होंने गौर से देखा तो वो हैरान रह गए। उन्हें सफाई के दौरान RIL कंपनी के शेयर्स (reliance shares) के कागज मिले। जिनकी कीमत आज लाखों में है।
घर की सफाई में मिले RIL के शेयर्स
रतन ने इन कागज़ों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर शेयर किया और लोगों से मदद मांगी। उन्होंने लिखा, “मुझे शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। क्या इन दस्तावेज़ों के आधार पर मैं अब भी इन शेयरों का दावा कर सकता हूं?”
37 साल पुराने शेयर बन गए लाखों के (reliance shares)
दरअसल ये डॉक्यूमेंट 1987 और 1992 के बीच खरीदे गए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के 30 शेयरों के थे। उस वक्त इनकी कीमत 10 रुपये प्रति शेयर थी। यानी कुल 300 रुपये का निवेश किया गया था। जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ, कुछ एक्सपर्ट्स ने कमेंट कर बताया कि पिछले 37 सालों में रिलायंस के शेयर तीन बार स्प्लिट और दो बार बोनस में बदल चुके हैं। इसका मतलब ये हुआ कि उन 30 शेयरों की संख्या अब 960 हो चुकी होगी! जब मौजूदा कीमत के हिसाब से गणना की गई। तो पता चला कि ये शेयर अब करीब 11.88 लाख रुपये के हो चुके हैं।
अब 18 लाख रुपए है कीमत
हालांकि, बाद में रतन ढिल्लों ने खुद बताया कि उन्होंने अपने शेयरों को वापस पाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्हें IEPFA यानी Investor Education and Protection Fund Authority से सही मार्गदर्शन मिला। IEPFA ने पुष्टि की कि उनके 37 साल पुराने निवेश की असली कीमत 18 लाख रुपये से भी ज्यादा हो चुकी है!
आधी रकम करेंगे दान
लाखों के शेयर्स मिलने के बाद रतन ढिल्लों ने ऐलान किया कि वो इसमें से आधी रकम यानी की नौ लाख रुपये दान करेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने पुराने शेयर आज करोड़ों की कीमत के हो सकते हैं। ये मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है, इसलिए मैं इसका एक हिस्सा अच्छे कामों में लगाना चाहता हूं।”
लोगों के मजेदार रिएक्शन
जैसे ही ये खबर वायरल हुई सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “भाई साहब, आपकी तो लॉटरी लग गई। ” दूसरे ने मजाक में कहा, “अब घर के हर कोने में ढूंढो, कहीं MRF के शेयर भी ना मिल जाएं!” इस खबर के बाद आप भी अपने घर में पुराने कागज तलाश सकते है।
पुराने शेयर हैं तो ऐसे कर सकते हैं दावा
अगर आपको भी पुराने कागजों के बीच अपने दादा या पिताजी के पुराने शेयर सर्टिफिकेट मिलते हैं। तो घबराने की जरूरत नहीं! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने शेयर क्लेम कर सकते हैं:-
- IEPFA पोर्टल पर जाकर शेयरों की उपलब्धता चेक करें।
- अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए आधार, पैन और बैंक डिटेल्स अपलोड करें।
- शेयर ट्रांसफर के लिए डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) या कंपनी के रजिस्ट्रार से संपर्क करें।
- अगर शेयर IEPFA में ट्रांसफर हो चुके हैं, तो वहां पर क्लेम फाइल करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें