अभी अभी तड़के – वन विभाग के वन सुरक्षा दल एवं गौला गस्ती दल पकड़ी पकड़ी लकड़ी से भरी पिकप, चालक फरार

ख़बर शेयर करें

लालकुआं एसकेटी डॉट कॉम

वन विभाग के सुरक्षा दल एवं गौला रेंज वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए अवैध लड़की से लदी एक पिंकअप वैन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने वैन को जब्त कर उसे डौली रेंज कार्यालय में खड़ा किया है।
बताते चलें कि बुधवार सुबह लगभग 5 बजे वन सुरक्षा दल के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद बिष्ट के नेतृत्व में वन सुरक्षा दल एवं गौला रेंज विभाग की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक पिंकअप वैन संख्या UK04-CA-4183 अवैध लकड़ी से लदी हल्द्वानी की और जा रही है जिसके बाद टीम ने लालकुआं हल्द्वानी मार्ग में इंडियन ऑयल डिपो के समीप घेराबंदी कर दी इसी दौरान टीम को लालकुआं की ओर से एक पिंकअप आती दिखाई दी जिसे वन विभाग द्वारा रोकने का इशारा किया तो वह तेजी से भागने लगा जिसके बाद वैन का पीछा किया गया इस दौरान पिकअप वाहन चालक भागने में सफल हो गया लेकिन चालक की पहचान कर ली गई है ।

जिसके बाद पिंकअप वैन को अवैध लकड़ी के साथ डौली रेंज कार्यालय में खड़ा कर उसे सीज कर दिया है इधर वन विभाग के अनुसार जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 60 हजार रुपए से आसपास है उन्होंने कहा वाहन मालिक तथा फरार लकड़ी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इधर पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में वन सुरक्षा दल के दरोगा पान सिंह मेहता,निर्मल रावत, भुवन चंद्र तिवारी,चदन सिंह मौजूद रहे। इधर वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन तथा लकड़ी तस्करी की भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जायेगी।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.