पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल ने विधायक भगत से मुलाकात
ग्राम पंचायत बेड़ा पोखरा के ग्राम हरिपुर रतन सिंह और फुटकुआँ क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल ललित मोहन नेगी और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के आवास पर अपनी समस्या की शिकायत को लेकर मिला , जहां पर उन्होंने लंबे समय से इन दोनों गावों की बड़ी आबादी को हो रही पीने के पानी की गम्भीर समस्या से अवगत कराया ।
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने गर्मी के मौसम में पीने के पानी की समस्या की गंभीरता को समझते हुए अधिशासी अभियंता जल संस्थान से वार्ता कर तत्काल समाधान बताने को कहा , जिस पर हरिपुर लालमणि के 13 नंबर नलकूप से लाइन बिछाकर उपरोक्त गावो की पीने के पानी की पूर्ति किये जाने का समाधान निकाला गया ,
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने तत्काल अधिशाषी अभियंता संजय सिंह श्रीवास्तव को नजदीकी नलकूप से नई लाइन बिछा कर ग्राम हरिपुर रतन सिंह और फुटकुआँ क्षेत्र के ग्रामीणों की पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश इस आशय के साथ दिये कि पाइप लाइन बिछ जाने के उपरांत उनको भी विभाग द्वारा अवगत कराया जाए ।
प्रतिनिधि मण्डल ने उनकी समस्या का समाधान करने के लिए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का धन्यवाद किया , इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में ललित नेगी , महेश सिंह ज्याला , नारायण सिंह मेहरा , नरेंद्र सिंह खोलिया , मोहन चंद्र उप्रेती , गोविंद बल्लभ उप्रेती , माया प्रसाद उप्रेती , गोपाल सिंह मेहरा , डूंगर सिंह नेगी , भुवन लाल साह शामिल रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें