सरकार जुटी चारधाम यात्रा को सुगम बनाने में, इस दिन से शुरू होगा पंजीकरण

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। 21 फरवरी से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल को होगी। सरकार को उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बाट एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

वदीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। हालांकि मंदिर समितियों की ओर से कपाट खुलने का समय और तिथि घोषित की जाएगी।

देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार अपनी कमर कसे हुए है। पर्यटन विभाग ने शनिवार

को पंजीकरण के लिए वेबसाइट वाट्सएप व टोल फ्री नंबर के साथ ही अपना एप भी जारी कर दिया है।

बिना पंजीकरण के नहीं कर पाएंगे दर्शन

चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश और चाही राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। इस बार ऑफलाइन पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे। ऋषिकेश स्थित यात्रा कार्यालय में केवल एक ही काउंटट खुलेगा।

स्वास्थ्य परीक्षण की दी सलाह

पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा से पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी है। साथ ही सुझाव दिया है कि यात्रा मार्ग पर शिविरों व पड़ावों में धीरे-धीरे यात्रा करें, ताकि गर्म इलाकों से आने वाले यात्री स्वयं को यहां की जलवायु के अनुकूल ढाल सके।

यात्रा से पहले पंजीकरण के माध्यम

वेबसाइट- registrationandtouristcare.uk.gov.in वाट्सएप नंबर 91-8394833833

टोल फ्री नंबर 0135-1364

एप touristcareuttrakhand

ऐसे करें पंजीकरण

• पर्यटन विभाग की तरफ से यात्रा के लिए जाटी (registrationandtouristcore.uk.gov.in) वेबसाइट पर यात्री पंजीकरण कटा सकते हैं।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.