पूरनपुर नैनवाल में घटिया सड़क निर्माण उजागर होने के बाद क्षेत्रीय राजनीति गरम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

कमलवागांजा रोड में पूरनपुर नैनवाल गांव में मंडी परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़क की खटिया गुणवत्ता के खिलाफ क्षेत्रीय निवासी एवं भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव विपिन मोर्चा खोल दिया.

उनकी शिकायत के बाद प्रशासन ने रोड की गुणवत्ता को जांचने के लिए एक कमेटी का गठन किया जिसमें लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार अपर निदेशक खान राजपाल लेघा और एसडीएम मनीष कुमार सिंह को नामित किया गया.

जो वीडियो हमें अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स मित्रों के माध्यम से उत्पन्न हुआ

सड़क का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस सड़क में गुणवत्ता ठीक प्रतीत नहीं हो रही है लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और अपर निदेशक खनन राजपाल ने घर इसकी पूरी जांच तथा इसमें इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता की रिपोर्ट प्रशासन को देंगे.

जानकारी के अनुसार खनिज बोर्ड न्यास की ओर से इस सड़क के निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त की गई जिसके बाद का मंडी परिषद ने इस पर काम करना शुरू किया लेकिन काम करने के 15 -20 दिन बाद ही यह सड़क उखड़ने शुरू हो गई.जिसका इस गांव में रहने वाले भाजपा नेता विपिन पांडे ने विरोध कर इसकी शिकायत की

बताया जा रहा है कि मंडी परिषद की ओर से इस निर्माण कार्य को टेंडर किया गया इस कार्य को क्षेत्र के ही एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा ठेकेदार के रूप में कराया गया लेकिन कार्य की गुणवत्ता कैसी रही यह मामला क्षेत्रीय लोगों के साथ उठा

सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करते तकनीकी एवं प्रशासन अधिकारी

चर्चा है कि जिसके बाद विपिन पांडे को कुछ सफेदपोशो द्वारा राजनीति न करने की सलाह भी दी गई जबकि उनका कहना है कि विकास कार्यों में लापरवाही और गुणवत्ता नहीं होने की वजह से लोग शिकायत करते हैं जिससे सरकार की छवि खराब होती है इसीलिए इस गांव का निवासी होने के साथ-साथ पार्टी का वफादार सिपाही होने के चलते उनका अधिकारियों को इसकी जानकारी देने का फर्ज भी बनता है जो उन्होंने जनता की मांग पर किया