सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का क्षेत्रीय प्रबंधक गिरफ्तार, अधिकारी की खोजबीन जारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

चमोली में हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर के रख दिया है। जांच के बाद इस हादसे में लापरवाही और अनदेखी की बात सामने आ रही है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है। इसी बीच चमोली पुलिस ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही मैसर्स जय भूषण मलिक कांट्रेक्टर के क्षेत्रीय प्रबंधक भाष्कर महाजन को गिरफ्तार कर लिया है।

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का क्षेत्रीय प्रबंधक गिरफ्तार
चमोली में करंट हादसे में 16 लोगों की मौत के बाद इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस ने अब इस मामले में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही मैसर्स जय भूषण मलिक कांट्रेक्टर के क्षेत्रीय प्रबंधक भाष्कर महाजन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भाष्कर महाजन को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस नोएडा से चमोली ले आई है।

अधिकारी की तलाश जारी
जहां एक ओर एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है तो वहीं एक अन्य अधिकारी की तलाश जारी है। बता दें कि प्लांट का संचालन ज्वाइंट वेंचर कंपनी जय भूषण मेसर्स और कांफिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर की ओर से किया जा रहा था। हादसे के अगले दिन से ही पुलिस अधिकारियों की तलाश में जुट गई थी।

हादसे में 16 लोगों की गई थी जान
बता दें कि चमोली में हुए दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की जान गई थी। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद सीएम धामी ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सीएम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की थी।