26 जुलाई तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ख़बर शेयर करें

प्रदेश के कई जनपदों में 26 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 25 जुलाई को प्रदेशभर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 जुलाई के लिए कुछ जनपदों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में यात्रा न करने की अपील की है।

Ad
Ad

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज कई इलाकों में भारी बारिश कि संभावना है। जिसे देखते हुए प्रदेशभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बुधवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जनपद के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।

मौसम की अपडेट देखकर यात्रा करने की हिदायत
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के संभावना है। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की अपडेट देखने के बाद ही यात्रा की योजना बनाए।