वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा आज, STF ने नकल कराने वाले रैकेट का किया था पर्दाफाश

ख़बर शेयर करें

आज प्रदेश में वन आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान वीडियोग्राफी की जा रही है। परीक्षा हाॅल में स्टूडेंट कड़ी चेकिंग के बाद अंदर पहुंचे। जबकि कल ही TF ने नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया था।

Ad
Ad

योजनाआरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं नकल के मामले
कड़ी निगरानी में वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा आज
उत्तराखंड में आज वन आरक्षी भर्ती परीक्षा हो रही है। प्रदेश के 624 केंद्रों पर वन आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा को कराया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर जांच के दौरान वीडियोग्राफी की जा रही है।


परीक्षा के क दिन पहले STF ने नकल की साजिश का किया खुलासा
प्रदेश में वन आरक्षी भर्ती परीक्षा से ठीक एक दिन पहले STF ने नकल की साजिश का खुलासा किया। जिसमें शनिवार को एसटीएफ ने वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश कर कोचिंग सेंटर संचालक और निजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया।


ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल की बनाई थी योजना
परीक्षा के एक दिन पहले हुई नकल की साजिश के खुलासे में पता चला कि आरोपियों ने परीक्षा केंद्र से पेपर लीक कर दिए थे। इसके साथ ही आरोपियों ने हाईटेक तरीके से ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल करवाने की योजना बनाई थी। इस साजिश के खुलासे में तीन अभ्यर्थियों के नाम भी सामने आए हैं। जिसके बाद एसटीएफ इनके अन्य साथियों की भी तलाश में जुट गई है।


आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं नकल के मामले
परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकेिन इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की हरिद्वार का एक कुख्यात नकल माफिया मुकेश सैनी इस परीक्षा में भी नकल कराने की तैयारी कर रहा है। पुलिस को जानकारी मिली की वो नारसन में कोचिंग सेंटर चलाता है। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया।


जिसके बाद शनिवार को पुलिस टीम ने नारसन में मुकेश सैनी के कोचिंग सेंटर पर छापा मारा। तो पता चला कि वहां सैनी और उसका एक साथी रचित पुंडीर नकल कराने की योजना बना रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही सैनी के खिलाफ नकल कराने के आरोप में चार और रचित के खिलाफ दो मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।