रियल लाइफ देवदास राहुल गांधी, लिखा राजनीति छोड़ दो, विपक्षी दलों की बैठक पर पोस्टर से प्रहार

ख़बर शेयर करें

रील लाइफ देवदास शाहरूख खान है, लेकिन रियल लाइफ देवदास राहुल गांधी है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पटना में बीजेपी के बाहर लगा पोस्टर बता रहा है । दरसअल अब पोस्टर की राजनीति चरम पर दिखाई दे रही है। पोस्टर के जरिए विपक्ष पर तंज कसे जा रहे हैं। ऐसे में इस बार पटना में बीजेपी के कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा गया है।

Ad
Ad

पोस्टर में ये लिखा राहुल राजनीति छोड़ दो

पोस्टर में फिल्म ‘देवदास’ के डायलॉग को कॉपी किया गया है। और लिखा है कि ‘ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो.., केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो…स्टालिन ने कहा तमिलनाडू छोड़ दो…। वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, राहुल राजनीति छोड़ दो..।

विपक्ष पर लगे थे कई पोस्टर

ये कोई पहला पोस्टर नहीं है बल्कि इससे पहले भी पोस्टर की जरिए राजनीति कर विपक्ष पर तंज कसे गए हैं। इससे पहले एक पोस्टर में भाजपा ने विपक्षी दलों को ‘ठग्स’ करार दिया। दूसरे पोस्टर में सभी विपक्षी नेताओं की तस्वीर लगाई गई। जिसमें लिखा गया ‘परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन।’ इसके अलावा भाजपा ने एक पोस्टर में लिखवाया ‘खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के भ्रष्टाचारी संग’।

विपक्षी दलों की बैठक में होंगे कई नेता शामिल

ये पोस्टर 23 जून को होने जा रही बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बताया जा रहा है। दरसअल विपक्ष दलों की ये बैठक विपक्ष की एकता शक्ति को बताकर बीजेपी को सत्ता से मुक्त करने के लिए की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक को आयोजित कर रहे हैं। जिसमें 15 से अधिक विपक्षी दलों के नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। बताया जाता है कि इस बैठक में कई नेता शामिल होंगे। जिसमें तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, डी राजा के नाम सामने आ रहे हैं।