Rashid Khan Death: नहीं रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान, 55 साल की उम्र में हुआ निधन

ख़बर शेयर करें

Rashid Khan Demise: दिग्गज संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान(Rashid Khan) अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार को उनका निधन हो गया। 55 साल के उस्ताद राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे। जिसका इलाज़ कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा था। उन्हें वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया ना जा सका।

Ad
Ad

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक
मंगलवार को दोपहर करीब 3:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा की ‘पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए ये बहुत बड़ा लॉस है। मई दुखी हूं। मुझे विशवास नहीं हो रहा है की राशिद खान अब इस दुनिया में नहीं रहे।’

Ustad Rashid Khan की तबीयत में था सुधार
बता दें की पिछले महीने उस्ताद राशिद खान सेरेब्रल अटैक आया था। जिसके बाद से उनकी तबीयत काफी ख़राब हो गई थी। शुरुआत में उनका इलाज़ टाटा मेमोरियल कैंसर में हुआ। जिसके बाद उनका इलाज़ कोलकाता के एक हॉस्पिटल में हो रहा था। निजी अस्पताल में इलाज़ करने के बाद उनकी हालत में सुधार था।

पहली बार 11 साल की उम्र में दी मंचीय प्रस्तुति
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। शुरुआत में उन्होंने संगीत की ट्रेनिंग नाना उस्ताद निसार हुसैन खान से ली थी। महज़ 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली मंचीय प्रस्तुति दी।

इन फिल्मों के गानों को Rashid Khan ने दी आवाज
उस्ताद राशिद खान ने काफी साड़ी बॉलीवुड मूवीज में गाना गाया है। उन्होंने ‘जब वी मेट’ के ‘आओगे जब तुम’ को अपनी आवाज़ दी थी। इसके साथ ही ‘माय नेम इज खान’, ‘राज 3’, ‘मंटो’ और ‘शादी में जरूर आना’ आदि फिल्मों में भी उन्होंने अपनी आवाज़ दी थी।