रमेश नमकीन वाला झोला बिक रहा हजारों में, यकीन नहीं तो आप भी पढ़िए

ख़बर शेयर करें
indian-local-street-jhola-bags-selling-for-4-thousand-rupees

मिठाई की दुकानों पर मिलने वाले झोलों जैसे बैग अब हजारों में बिक रहे हैं। जी हां, सही सुन रहे है आप। अमेरिका की एक कंपनी ने भारत की आम मिठाई की दुकानों पर मिलने वाले साधारण झोले को विदेशी ब्रांड बना डाला है। दरअसल अमेरिकी कंपनी पूएबको (Puebco) रमेश नमकीन’ वाला झोला को ‘Indian Souvenir Bag’ यानी ‘भारतीय स्मृति चिह्न बैग’ नाम देकर स्टाइलिश प्रोडक्ट की तरह पेश किया है। सोशल मीडिया पर ये मुद्दा जल्द ही चर्चा का विषय बन गया। लोग इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे है।

Ad

रमेश नमकीन वाला झोला बिक रहा हजारों में

दरअसल भारत में बड़ी ही आसानी किसी भी दुकान में मिल जाने वाला ये बैग अब ग्लोबल हो गया है। ये झोला अमेरिका की मशहूर रिटेल वेबसाइट Nordstrom में बेचा जा रहा है। ये झोला इस वेबसाइट पर 48 डॉलर यानी कि करीब 4,200 रुपए में बेचा जा रहा है। जो बैग भारत में फ्री या कुछ ही पैसों में मिल जाता है। वही झोला अब विदेशों में महंगे दामों पर एथनिक टैग के साथ बिक रहा है।

Indian Souvenir Bag के नाम से बिक रहा

सोशल मीडिया पर लोग इस पर तंज कस रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि ‘जिस चीज़ को हम कभी गंभीरता से नहीं लेते, वही अब विदेशी बाजार में ट्रेंड बना दी गई है।’ तो वहीं दूसरे ने कहा, ‘ये बैग सब्ज़ी लेने के काम आता है। उसे बाहर के लोग स्टाइल स्टेटमेंट मान रहे हैं।’ अन्य ने कहा, ‘ये तो वहीं बैग है जिसमें हम पैर साफ करके घर के अंदर घुसते है। ‘ तो वहीं कुछ लोगों ने इसे इंडियन आइडेंटिटी का ग्लोबल यूज़ बताते हुए मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं