इंस्पिरेशन के टॉपर विद्यार्थियों को मीरा माथुर मेमोरियल स्कॉलरशिप से किया सम्मानित


हलद्वानी skt. कॉम
कढ़ी मेहनत, लगन और साधना तथा समस्त अध्यापकों के मार्गदर्शन से हमारे विद्यालय इंस्पिरेशन के विद्यार्थियों ने सफलता का मुकाम हासिल किया।

विद्यालय द्वारा उनकी सफलता और मेहनत को सलाम करते हुए प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा 12 के वैभव रावत (98.4%), विवेक रावत (96.8%), सुमेधा जोशी (96.2%), इप्शिता नेगी (95.2%), खुशी बिष्ट (95%) इसी क्रम में कक्षा 10 के सौम्या उपाध्याय (99.2%), तनुप्रिया पाण्डे (98.2%), उत्कर्ष पाण्डे (98%), युक्ति तिवारी (97.8%), निपुन पाण्डे (96.8%), हिमांशु कफल्टिया (96.6%), नन्दिनी आर्या (96.2%), प्रियांशी सिंह (96%), यर्थाथ बिष्ट (96%), हिमांशी सनवाल (95.8%), तनिष्का गोस्वामी (95.8%), सौम्या तिवारी (95.6%), दिया काण्डपाल (95.6%), नमन सिंह कठायत (95.4%), एवं रूद्रांश वत्स (95.2%) शामिल थे।
गतवर्ष इंस्पिेरशन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर जी ने अपनी माता जी स्व0 श्रीमती मीरा माथुर की स्मृति में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु ‘मीरा माथुर मैमोरियल स्कॉलरषिप‘ का प्रावधान दिया गया। जिसमें कक्षा 10 में गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ रु. 5000/- (पाँच हजार रुपये) की धनराशि प्रदान की जाती है।
इस वर्ष कक्षा 10 की छात्रा सौम्या उपाध्याय एवं तनिष्का गोस्वामी को गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर द्वारा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर द्वारा प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उन्हें आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री दीपक बल्यूटिया एवं चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया ने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत से सफलता के सोपान पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें