रामायण के राम’ यहाँ से बनेंगे बीजेपी सांसद? 30 मार्च को पीएम मांगेंगे वोट, जानें पिछले चुनावों में क्या रहा नतीजा

ख़बर शेयर करें



30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी अरूण गोविल के लिए वोट मांगेंगे। पीएम मोदी मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के लिए चुनावी रैली करेंगे। इस रैला में रालोद चीफ जयंत चौधरी भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।

Ad
Ad


सात लोकसभा चुनावों में पांच पर जीती बीजेपी
मेरठ लोकसभा सीट में यदि नजर डालें तो पिछले सात लोकसभा चुनावों में से बीजेपी को पांच पर जीत मिली है। बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने यहां साल 2009, साल 2014 और साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी। इससे पहले इस सीट पर साल 1996 और साल 1998 में हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। साल 1999 और साल 2004 में यहां क्रमश: कांग्रेस के अवतार भड़ाना और बसपा के मोहम्मद शाहिद ने जीत दर्ज की थी।

पिछले दो लोकसभा चुनावों के परिणाम
साल 2014 में मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में उन्हें 5,32,981 वोट मिले थे जबकि बसपा के मोहम्मद शाहिद अखलाक 3,00,655 और शाहिद मंजूर को 2,11,759 वोट हासिल हुए थे। इस चुनाव में कांग्रेस ने नगमा को प्रत्याशी बनाया था, उन्हें सिर्फ 42,911 वोट हासिल हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को मुस्लिम वोट बंटने का साफ फायदा मिला था।

साल 2019 में कांटे का मुकाबला रहा
वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में मेरठ सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ था। इस चुनाव में सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन था। यह सीट बसपा के हिस्से में आई थी। बीएसपी ने इस सीट पर हाजी मोहम्मद याकूब को मैदान में उतारा था। हाजी मोहम्मद याकूब को 5,81,455 वोट मिले जबकि बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल 5,86,184 वोट लेकर चुनाव जीत गए। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल को इस चुनाव में 34, 479 वोट हासिल हुए