Raira Haldwani-!भारी हंगामे के बीच कल 3 बजे तक के लिए किसान रैली स्थगित

ख़बर शेयर करें

रेरा को लेकर किसानों और ग्रामीण की ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस प्रशासन और किसानों में मंडी गेट पर दोपहर बाद 4:00 बजे तक हंगामा ही चला रहा प्रशासन जहां मार्च न निकलने देने की जिद पर अड़ा हुआ था वहीं ग्रामीण और किस किसी भी कीमत पर अपना जुलूस बुद्ध पार्क तक ले जाने के लिए अड़े हुए थे ।

Ad
Ad

किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शांतिपूर्वक मार्च करते हुए बुधवार पार्क में प्रशासनिक अधिकारियों को अपना ज्ञापन देना चाह रहे थे लेकिन शासन की मंशा के आगे प्रशासन नतमस्तक रहा और अनुमति के बावजूद प्रशासन ने किसने की रैली नहीं निकलने जिससे किसानों और प्रशासन के बीच जद्दोजहद चलती रही।

किसानों का कहना था कि बोले पूर्व में अनुमति ले रखी है और जिसके तहत उन्हें अपनी ट्रैक्टर रैली निकालना चाह रहे हैं लेकिन प्रशासन ने वादाखिलाफी की है और उनके मूल संवैधानिक अधिकार का हनन कर रही है।

वहीं दोपहर के बाद माहौल गर्म होता रहा एक बार तो किसानों को पुलिस के बीच तीखी लोग जो के साथ झड़प होने की संभावना बढ़ गई थी जब रैली नहीं निकलने देने पर किसानों ने मंडी गेट पर टेंट लगा दिया था टेंट लगने के बाद ही को भूपेंद्र सिंह धोनी में तैश आ गए। उन्होंने टेंट में चढ़े मजदूर को दुपट्टा हुए नीचे उतरने को कहा वही किसान टेंट लगाने पर पड़े हुए थे इसी बीच किसानों के साथ समर्थन में आए कांग्रेस नेता ललित जोशी की भूपेंद्र सिंह धोनी के साथ गरमा गरम बहस होगी बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने जो पीछे से निकली जोशी को पकड़ के धकेलने लगे इसी बीच किसान सामने आ गए और गहमागहमी के बीच कांग्रेस एवं किसान नेता बलजीत सिंह ने मामले को संभाला और कहा कि टेंट हटा देंगे इससे पहले उच्च अधिकारी से हमारी वार्ता करें किसानों की पहल के बाद सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक कल 3:00 बजे सभी लोग उनसे संपर्क करें और सभी की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया इसके बाद सभी किसानआश्वस्त होकर घटनास्थल बने मंडी गेट से अपने घरों को रवाना हुए।

इससे पहले यहां पर सुमित हिरदेश, ललित जोशी ,महेश शर्मा, गणेश भंडारी अजमेर सिंह बलकार सिंह समेत कई किसान मौजूद रहे ।