CM#dhami मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करना भारी पड़ गया इस पुलिस अधिकारी को पनिशमेंट में भेजा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल का पालन नही करना कोटद्वार के एएसपी शेखर सुयाल को भारी पड़ गया है. सीएम के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के मामले में अब उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है और उनका तबादला कर दिया गया है. सीएम के प्रोटोकॉल का ये मामला उस वक्त का है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) कोटद्वार (Kotdwar) में आई आपदा का जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन एएसपी प्रोटोकॉल भूल गए और फोन पर बातें करते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है.
मामला कुछ दिन पहले का है जब सीएम पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार जनपद में आई आपदा का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. सीएम धामी जब अपने हेलीकॉप्टर से कोटद्वार में उतरे तो एएसपी शेखर सुयाल समेत कई बड़े अधिकारी उन्हें रिसीव करने पहुंचे, लेकिन इस दौरान एएसपी शेखर सुयाल प्रोटोकॉल भूल गए. सीएम धामी के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद भी वो मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल भूलकर फोन पर बात करते रहे और फोन पर बात करते हुए ही मुख्यमंत्री को सैल्यूट करते रहे.

सीएम का प्रोटोकॉल तोड़ने पर एक्शन

एडिशनल एसपी शेखर सुयाल ने मुख्यमंत्री को सलामी तो दी, लेकिन वो फोन पर भी बात करते रहे. इसको मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल तोड़ना ही माना जाता है कि सामने प्रदेश के चीफ मिनिस्टर हो और एक एडिशनल एसपी उनको नजरअंदाज कर फोन पर बात करता रहे. इसको शासन ने गंभीरता से लिया है. मामला मीडिया में सामने आने के बाद अब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. एएसपी शेखर सुयाल को एएसपी कोटद्वार के पद से हटाकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तबादला कर दिया गया है. इस पोस्टिंग को पुलिस विभाग की पनिशमेंट पोस्टिंग माना जाता है.

इस विषय पर फिलहाल कोई भी पुलिस का अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस की अगर मानें तो यह रूटीन पोस्टिंग है, लेकिन जिस तरह से मीडिया में मामला छाया और उसके बाद तुरंत ही शेखर सुयाल को कोटद्वार से नरेंद्र नगर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पोस्टिंग दे दी गई उसे सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जा रहा है और इस पोस्टिंग को पनिशमेंट पोस्टिंग के तौर पर देखा जा रहा है.