बारिश के कारण उफान पर आये नाले पर रपट कर गिरी बाइक,खुद कर बचाई बाइक सवारों ने जान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बारिश के मौसम में राज्य में नालें, गधेरे आधी उफान पर आ जाते हैं जिनकी वजह से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए आम जनता अपनी जान को जोखिम में डालने के बावजूद भी इन उफान पर आए ना लो को पार करने की गलती कर जाती है कई बार तो कोशिश कामयाब हो जाती लेकिन कई बार कई लोगों को अपनी जान या फिर अपने वाहन से हाथ धोना पड़ता है एक ऐसा ही मामला रामनगर का सामने आ रहा है जानकारी के अनुसार बता दे कि यहां के पाटकोट मार्ग पर टेड़ा गाँव के पास मन्दिर से पहले आने वाले रपटे मे बारिश के कारण तेज बहाव आने के कारण नाले मे बाइक रपट कर निचे नदी मे गिर गयी ।बाइक सवार दो युवकों ने बमुश्किल कूदकर जान बचाई। Uk 04Z 1416 नंबर की गाड़ी तेज बहाब मे बह गयी, जिसे मौके पर उपस्थित लोगों ने निकालने की कोशिश कर रहे हैं।