भारतीय सेना में तैनात भास्कर शर्मा का पार्थिव शरीर पहुंचा आवास,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,माँ-बीवी रोते-रोते हुए बेहोश

ख़बर शेयर करें

गत दिवस पूर्व भारत के जवान का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था जिसको लेकर आज उनका शव उनके आवास पर पहुंचा और फिर उनका अंतिम संस्कार हुआ बता दें कि हल्द्वानी के मोटहल्दु में जगन्नाथपुरम में रहने वाले 28 साल के भास्कर शर्मा जो कि 17 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे उनका अंतिम संस्कार रानी बाग के चित्रशाला घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ और उनके अंतिम संस्कार में उनकी मां और पत्नी रोते-रोते बेहोश भी हो गई बता दें कि भास्कर शर्मा की पोस्टिंग लेह में थी।

Ad
Ad

लेकिन यूनिट के किसी काम की वजह से वह दिल्ली में तैनात थे तभी गत दिवस देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर अस्पताल में इलाज किया जा रहा था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया अपने पीछे पूरे परिवार को छोड़ गए हैं और उनकी इस अचानक हुई मौत की वजह से पूरा परिवार सदमे में है।