पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि, यहाँ बिजली गिरने से मरी कई बकरियां

ख़बर शेयर करें


मंगलवार शाम प्रदेश भर में मौसम ने करवट ली। जहां एक ओर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई तो वहीं मैदानी जिलों में आंधी-तूफान ने लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। मैदानों पर पेड़ गिरने से हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। तो वहीं पहाड़ों पर बिजली गिरने के कारण कई बकरियों की मौत हो गई।

Ad
Ad


मंगलवार दोपहर बाद प्रदेशभर में मौसम ने ली करवट
मंगवार दोपहर बाद प्रदेशभर में मौसम ने करवट ली। मैदानी इलाकों में शाम को धूलभरी अंधड़ के बाद बारिश हुई तो वहीं पहाड़ों पर दोपहर बाद ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। उत्तरकाशी, बागेश्वर और टिहरी में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।

उत्तरकाशी में बिजली गिरने से कई बकरियां मरी
उत्तरकाशी में मौसम बदले से बारिश के साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। यहां जंगल में बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह की 19 बकरियों, नारायण सिंह की पांच बकरियों और हुकम सिंह की दो की जंगल में बिजली गिरने से मौत हो गई।

यमनोत्री हाइवे पर हुआ भू-स्खलन
यमुनोत्री हाईवे पर भू-स्खलन की घटना सामने आई है। खनेड़ा किसाला स्लीपजोन के पास मलवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हो गया। जिससे हाइवे पर आवाजाही रोक दी गई है। जिससे सड़क के दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी फंस गए हैं।