राहुल गांधी का बड़ा खुलासा, बोले, ‘अहंकार आ गया था’, भारत जोड़ो यात्रा का समापन

ख़बर शेयर करें


कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली। आज आखिरी दिन कांग्रेस ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा बुलाई। भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने भाषण दिया।

Ad
Ad


श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर ने मझे प्यार दिया। अगर इस यात्रा में मरी टी-शर्ट का रंग लाल भी हो जाता तो मैं तैयार था। उन्होंने कहा, मैंने सोचा जो मुझसे नफरत करते हैं, उन्हें एक मौका दूं कि मेरी सफेद शर्ट का रंग बदल दें, लाल कर दें। मेरे परिवार ने, गांधीजी ने मुझे सिखाया है कि अगर जीना है तो डरे बिना जीना है, नहीं तो जीना नहीं है। मैंने मौका दिया कि 4 दिन चलूंगा, बदल दो इस टी-शर्ट का रंग लाल कर दो। देखी जाएगा। मगर जो मैंने सोचा था, वही हुआ। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, अपने दिल खोलकर प्यार दिया। गले लगे।’


अहंकार आ गया था
राहुल गांधी ने कश्मीर में यात्रा की समाप्ति के मौके पर कहा कि जब यात्रा शुरु हुई तो उनके मन में अहंकार आ गया था। राहुन ने कहा कि, ‘मैंने सोचा की ये यात्रा में आसानी से कर लूंगा लेकिन कन्याकुमारी से चलने के 5-7 दिन बाद घुटने में दिक्कत हुई, इसके बाद मेरा अहंकार धराशायी हो गया। मुझे लगा कि कैसे चल पाऊंगा’।


भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाया। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा गया कि दरअसल, जब आप किसी नेक काम के लिए, नेक इरादे लेकर निकलते हो और जब समापन की घड़ी आती है और लगता है कि कदम मजबूती से रख दिया गया है, तो आपके भीतर से एक उत्साह जन्म लेता है।