पुष्पा भट्ट को अपर महाधिवक्ता के पद पर मिली प्रोन्नति

ख़बर शेयर करें

युवा चंद्रशेखर जोशी बने शासकीय अधिवक्ता

Ad

नैनीताल/देहरादून skt. com

उत्तराखंड शासन ने नैनीताल हाई कोर्ट के लिए अधिवक्ताओं की घोषणा की है जिनमें कई अधिवक्ताओं को मनोनीत किया है पुष्पा भट्ट सांसद अजयभट्ट की पत्नी जो की पूर्व में उप महाधिवक्ता थी उन्हें अब अपर महाधिवक्ता के पद पर प्रोन्नत किया है अन्य 4 को भी प्रोनत्त किया है

इसके साथ ही युवा अधिवक्ता चंद्रशेखर जोशी को शासकीय अधिवक्ता सिविल के तौर पर मनोनीत किया है चंद्रशेखर जोशी समेत कुल 10 अधिवताओ को शासन ने आबद्ध किया है। देखए सूची