यहां भाजपा सांसद समेत 19 को सजा
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की एक अदालत ने 13 साल पुराने एक मामले में भारतीय जनता पार्टी सांसद आर के पटेल समेत 16 लोगों को एक साल की तथा तीन को एक महीने की सजा सुनायी है। इसके अलावा एक अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है। सभी लोगों को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गयी है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बहुजन समाज पार्टी सरकार के कार्यकाल में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव और ट्रेन रोकने के मामले मे 20 लोगों पर दोष सिद्ध करते हुए बाँदा चित्रकूट के सांसद आर के पटेल और दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे पूर्व विधायक वीर सिंह समेत 16 लोगों को एक एक वर्ष की सजा सुनाई है।
बीस में से एक अभियुक्त राज बहादुर यादव की मौत हो चुकी है जबकि महेंद्र गुलाटी, गुलाब और राजेंद्र शुक्ला को एक-एक माह की सजा सुनाई गई है। अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि 16 सितम्बर 2009 में बसपा सरकार में सपाइयों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस ने 20 लोगो के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। एक आरोपी पूर्व सपा जिलाध्यक्ष की मौत हो चुकी है। मौजूदा भाजपा सांसद आर के पटेल और मौजूदा भाजपा नगर पालिका चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता समेत छह आरोपी पूर्व में समाजवादी पार्टी में थे । उन्होने बताया कि सभी 19 लोगों की अदालत ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें