कोलकाता और रूद्रपुर की घटना से जनता में आक्रोश, सरकार से की सुरक्षा की मांग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कोलकाता और रूद्रपुर की घटना के सामने आने के बाद जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है। उत्तराखँड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। दिनेशपुर में भी लोगों ने रुद्रपुर और कोलकाता मे हुए अपराध के बाद दोनों बेटियों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सरकार से महिलाओं की सुरक्षा की मांग की।


कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या के बाद पूरे देश भर में लोग आक्रोशित हैं। सड़क पर उतरकर उनकी सुरक्षा के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक महिला नर्स के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। दोनों घटनाओं के बाद से उत्तराखंड नें भी उबाल देखने को मिल रहा है।


सरकार से की सुरक्षा की मांग
लगातार हो रहे हैं इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आज दिनेशपुर की तमाम महिलाओं ने कुलीन बाबू चौक से मुख्य बाजार होते हुए नेताजी सुभाष चौक पर कैंडल मार्च यात्रा निकाली। महिलाओं ने केंद्र और राज्य सरकार से महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध के खिलाफ उनके सुरक्षा की मांग की।


स्थानीय महिलाओं का कहना है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिली चाहिए। महिलाओ की सुरक्षा के लिए कोई ऐसा कानून बनाया जाना चाहिए की कोई भी ऐसा अपराध करने से पहले हजार बार सोचे।