शिक्षा विभाग में हुए शिक्षकों के प्रमोशन एवं तबादले,देखे लिस्ट

ख़बर शेयर करें

अब तक की बड़ी खबर शिक्षा विभाग से सामने आ रही है यहां पर शिक्षकों के बंपर प्रमोशन और तबादले किए गए जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के लिपिक वर्गीय संवर्ग के विभाग के द्वारा पदोन्नति की सूची जारी कर दी गई है जिसमें उन्होंने प्रदेश के 375 वरिष्ठ सहायक को प्रधान सहायक के पद पर सैलरी बढ़ोतरी के साथ पदोन्नत कर दिया है, और साथ ही प्रमोशन मिले कर्मचारियों के तबादले भी इधर से उधर कर दिया जाए हैं बता दे कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा लिपिक वर्ग सेवा नियमावली, 1985 एवं उत्तराखण्ड शासन कार्मिक अनुभाग-2 की अधिसूचना संख्या- 153 / XXXxXx (2)/2015 -3 (2) 2010, 9 अप्रैल, 2015 द्वारा प्रख्यापित उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत लिपिक वर्गीय संवर्ग के पदों पर पदोन्नति हेतु पात्रता अवधि का निर्धारण (संशोधन) नियमावली, 2015 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत गठित विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर निम्नलिखित वरिष्ठ सहायक (वेतनमान रू. 29200-92300 लेवल-5) को प्रधान सहायक (वेतनमान 35400-112400 लेवल-06) के पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 4 में अंकित कार्यालय / विद्यालय में अस्थायी रूप से एतद्द्वारा पदोन्नति प्रदान करते हुए पदस्थापित किया जाता है।

Ad
Ad