इन स्कूलों में सभी भर्तियों पर लगी रोक, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में शिक्ष विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य भर के सहायता प्राप्त आशासकीय स्कूलों में सभी तरह की नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।


आपको बता दें कि अशासकीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रहीं थीं। इसको देखते हुए सभी तरह की नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई है।


बताया जा रहा है कि सरकार कोई पारदर्शी व्यवस्था तलाश कर रही है। इसके लिए एक समिति भी गठित की गई है। इस समिति का अध्यक्ष शिक्षा सचिव रविनाथ रमन को बनाया गया है। हालांकि सरकार के पास चयन आयोग जैसी संस्था बनाने का भी विकल्प है लेकिन सरकार फिलहाल अन्य विकल्पों को तलाश रही है।


वहीं राज्य सरकार ने फिलहाल अशासकीय स्कूलों में किसी भी तरह की भर्ती पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। महानिदेशक, शिक्षा की ओर से जारी आदेश में इस रोक को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.