पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बढ़ीं मुश्किलें, अब ED ने भेजा नोटिस

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाखरों रेंज घोटाले में जहां अब तक सीबीआई जांच चल रही थी तो वहीं अब ईडी ने भी हरक सिंह रावत को नोटिस भेजा है। ईडी ने उन्हें पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें सोमवार को पेश होने को कहा गया है।


पाखरों रेंज घोटाले में अब पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को अब ईडी ने नोटिस भेजा है। ईडी ने उन्हें सोमवार को पेश होने को कहा है। बता दें कि सीबीआई भी इसी मामले में हरक सिंह रावत से 14 अगस्त को पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कुछ गोपनीय दस्तावेज भी सीबीआई को सौंपे हैं।

जानें क्या है पाखरो रेंज घोटाला ?
बता दें कि जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में 106 हेक्टेयर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी का निर्माण होना था। लेकिन 2019 में इसका निर्माण कार्य बिना अनुमति के ही शुरू कर दिया गया। इस मामले में अधिकारियों ने ठेकेदारों की मिलीभगत से 215 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए थे। इस मामले में पिछले साल विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था। विजिलेंस ने इस मामले में जांच के बाद बृजबिहारी शर्मा को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद पूर्व डीएफओ किशनचंद को भी गिरफ्तार किया गया था। 30 अगस्त को इस मामले में विजिलेंस ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे के कॉलेज और एक पेट्रोल पंप पर भी छापा मारा था। यहां से विजिलेंस ने एक सरकारी जनरेटर बरामद किया था। जिसके बाद हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सात जनवरी को ED ने हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ताबड़ तोड़ कार्रवाई की। इसके बाद से मामले में सीबीआई जांच जारी है