केदारनाथ उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज, 173 पोलिंग बूथों पर 191 पोलिंग पार्टियां तैनात

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

केदारनाथ उपचुनाव तैयारियां

केदारनाथ उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। केदारनाथ उप निर्वाचन के लिए विधानसभा में 73 पोलिंग बूथों पर 191 पोलिंग पार्टियां तैनात कर दी गई हैं।

केदारनाथ में 173 पोलिंग बूथों पर 191 पोलिंग पार्टियां तैनात

निर्वाचन आयोग द्वारा 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन और पुलिस प्रेक्षक जी. आर. राधिका की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में 173 बूथों के लिए 191 पोलिंग पार्टियों का रिजर्व सहित तृतीय रेंडमाईजेशन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने सामान्य प्रेक्षक को बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 173 पोलिंग बूथ हैं। जिसमें रिजर्व सहित 191 पोलिंग पार्टियों तैयार की गई है। जिनका तृतीय रेंडमाईजेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही माइक्रो ऑब्जवरों का भी रेंडमाईजेशन किया जा रहा है।

20 नवंबर को होना है केदारनाथ में मतदान

केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी। बता दें कि केदारनाथ विधानसभा में 173 पोलिंग बूथों पर कुल 90875 मतदाता मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में 44 हजार 765 पुरुष मतदाता हैं और 45 हजार 565 महिला मतदाता हैं।।