देहरादून हादसे के बाद जागा प्रशासन, शराब के नशे में वाहन दौड़ने वालों पर कसा शिकंजा

Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून हादसे के बाद जागा प्रशासन, शराब के नशे में वाहन दौड़ने वालों पर कसा शिकंजा

देहरादून में 11 नवंबर की रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस हरकत में आ गई है. सभी जिलों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस भी अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने शराब के नशे में ट्रक चलाने वाले चालक को गिरफ्तार किया है.

शराब के नशे में वाहन दौड़ने वालों पर कार्रवाई

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चालकों की एल्कोमीटर से चेकिंग कर अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान धौलछीना थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक चालक उमेश चन्द्र जोशी निवासी हल्द्वानी को रोका. एल्कोमीटर से चेक करने पर ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया.

आगे भी जारी रहेगा पुलिस का अभियान

पुलिस ने चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस का चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा. अल्मोड़ा पुलिस ने वाहन चालकों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की है. ताकि सड़क हादसों पर काबू पाया जा सके