लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियां तेज, जल्द उत्तराखंड दौरे पर आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अब अपनी तैयारियां तेज कर दी है। जहां एक ओर उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सोमवार को देहरादून पहुंची हैं तो वहीं दूसरी ओर ये खबर सामने आई है की जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं।
जल्द उत्तराखंड दौरे पर आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं। उत्तराखंड कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर ये बताया है कि जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड दौरे आने वाले हैं। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
28 जनवरी को आएंगे उत्तराखंड
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया की 28 जनवरी को मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरा को लेकर कार्यक्रम बन रहा है। जिसको लेकर एआईसीसी से कार्यक्रम का प्रस्ताव भी प्राप्त हो चुका है और उनके स्थान के बारे में भी विचार विमर्श चल रहा है।
मथुरा दत्त जोशी ने कहा की जल्द मल्लिकार्जुन खड़गे का उत्तराखंड में आगमन होगा। इस दौरान वो पार्टी के सभी संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड में कैसे काम करना है उसको लेकर भी मार्ग दर्शन करेंगे।
अब तक पार्टी का बड़ा चेहरा नहीं आया उत्तराखंड
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ओर कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है। एक तरफ जहां भाजपा के बड़े केंद्रीय नेता और प्रधानमंत्री खुद उत्तराखंड दौरे पर आ चुके है तो वहीं कांग्रेस का कोई भी बड़ा चेहरा अभी तक यहां नजर नही आया जिसको लेकर लगातार कांग्रेस से सवाल भी किए जा रहे थे। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की खबरों के बाद अब पार्टी उत्साहित नजर आ रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें