हल्द्वानी-नेशनल गेम्स की तैयारियां तेज, शहर के सौन्दर्यीकरण का कार्य हुआ शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें

नेशनल गेम्स की तैयारियां शुरू

नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए अब बहुत कम समय बचा है। इसी बीच तैयारियां और भी तेज हो गई हैं और शहर के सौन्दर्यीकरण का काम भी शुरू हो गया है। सड़कों को चकाचक बनाने से लेकर पेंट करने तक का काम हो रहा है।

नेशनल गेम्स की तैयारियां हुई तेज

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक नेशनल गेम्स होने हैं। जिसको लेकर सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है। हल्द्वानी के इंटरनेशनल स्टेडियम में नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर प्रशासन के द्वारा इंतजार पुख्ता किए जा रहे हैं और हल्द्वानी शहर रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया है।

38th National Games
नेशनल गेम्स की तैयारियां तेज

हल्द्वानी में सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू

हल्द्वानी में चिन्हित 13 सड़कों के चौराहों का कार्य भी जारी है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि हल्द्वानी के चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य लगातार जारी है। तो वहीं उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के आयोजन को देखते हुए हल्द्वानी में सड़कों का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से जुड़ी उन सभी से सड़कों का सुधारीकरण काम किया जा रहा है जहां से सभी राज्यों के खिलाड़ियों का आना-जाना रहेगा।

 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स

 बता दें कि 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। 15 दिसंबर को 38वें नेशनल गेम्स का लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टाॅर्च को आज लांच कर दिया गया है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड के दो पारंपरिक खेलों योगासना और मलखंभ को कोर गेम्स में शामिल कर लिया गया है। ये खेल पहाड़ी जिलों में आयोजित कराए जाएंगे