Pregnant Jobs Offer: ‘है कोई मर्द जो मुझे प्रेग्नेंट कर सके…सिर्फ मां बनने की इच्छा’ ऑफर सुनते ही सामने आए भाई साहब, दो महीने तक चला खतरनाक खेल
पुणे: Pregnant Jobs Offer आज कल के डिजिटल युग में लोग शॉर्टकट में पैसा कमाने का जरिया खोजते हैं और इस चक्कर में इतने आगे चले जाते हैं कि ठग बन जाते हैं। दूसरी ओर आजकल ठगी का ऐसा-ऐसा हथकंडा अपनाया जा रहा है कि आप से थोड़ी सी चूक हुई तो फिर गई भैंस पानी में। यानि आप कुछ ही सेकेंट में अपना सब कुछ लूटा बैंठेंगे। ठगी का ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद को प्रेग्नेंट करने का ऑफर देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Pregnant Jobs Offer दरअसल एक ठेकेदार ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा जिसमें ‘प्रेग्नेंट जॉब’ नाम का वीडियो एडवरटाइजमेंट था। वीडियो में महिला को प्रेग्नेंट करने के बदले मोटी रकम भुगतान करने की बात कही गई थी। वीडियो देखने के बाद ठेकेदार ने उसमें दिए गए नंबर पर संपर्क किया। पड़ित की पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, महिला ने उससे कहा कि वो ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो उसे मां बना सके। महिला ने ये भी जोड़ा कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो व्यक्ति कितना पढ़ा-लिखा है, किस जाति का है और उसका रंग कैसा है। उससे सिर्फ मां बनने की इच्छा है। इसके बाद जब ठेकेदार ने महिला से संपर्क किया तो उसके साथ जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया।
ठेकेदार ने बताया कि इसके बाद उसकी बात एक आदमी से हुई, उसने खुद को वहां काम करने वाला सहायक बताया। सहायक ने शख्स को कहा कि इसके लिए उसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और मेंबरशिप लेने होगी। शख्स का दावा है कि इसके बाद प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए। ठेकेदार शख्स का आरोप है कि उसे लगभग उसे दो महीनों तक अलग-अलग बहाने से पैसे मांगे गए।
धीरे-धीरे पीड़ित से खातों में कुल 11 लाख रुपये तक ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इतना ही नहीं कई बाद तो उसे धमकी भी दी गई। इस बीच जब ठेकेदार ने आरोपियों से सवाल पूछने शुरू किए तो उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद ठेकेदार को अपने साथ हुई साइबर ठगी का एहसास हुआ। पीड़त ने मामले में तुरंत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


महिला क्रिकेट – 52 साल का सूखा खत्म, 52 रन से जीत कर मनाया जश्न बने विश्व विजेता
दुःखद – नैनीताल ज्योलीकोट के पास (आम पड़ाव) टेंपो ट्रैवलर गिरा दो लोगों की मौत (देखिए रेस्क्यू आपरेशन)