जाने क्यों हर साल की जाती है विश्वकर्मा की पूजा

ख़बर शेयर करें

दीपक सती,रा0 ई0 कॉ0 राजपुरा हल्द्वानी।

Ad
Ad

भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर साल काफी धूमधाम से मनाई जाती है और इस पूजा को करने वाले लोग अपने औजारों की पूजा करते हैं पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर साल इसलिए बनाई जाती है क्योंकि भगवान ब्रह्मा जी के पुत्र भगवान विश्वकर्मा का आज जन्मदिन है.भगवान विश्वकर्मा को निर्माण का देवता माना गया है क्योंकि उन्होंने देवताओं के लिए कईयों भव्य महलों, भवनों, हथियारों और सिंघासनों का निर्माण किया था। मान्यता है कि एक बार भगवान विश्वकर्मा असुरों से परेशान देवताओं के गुहार पर महर्षि दधीची की हड्डियों से देवाताओं के राजा इंद्र के लिए एक वज्र बनाया था। ये वज्र इतना प्रभावशाली था कि सब असुरों का सर्वनाश हो गया। यहीं कारण है कि भगवान विश्वकर्मा का सभी देवताओं में विशेष स्थान है। विश्वकर्मा ने अपने हाथों से कई संरचनाएं की थीं। माना जाता है कि उन्होंने रावण की लंका, कृष्ण नगरी द्वारिका, पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ नगरी और हस्तिनापुर का निर्माण किया था।