चायवाले के कब्जे से मिले 1.05 करोड़ नगद, लाखों रूपये के गहने, 85 एटीएम कार्ड और लग्जरी कार मिलने से पुलिस रह गयी दंग

पटना. गोपालगंज में पुलिस ने सायबर ठग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चाय वाले के घर से एक करोड़ रूपये से अधिक नगदी, 344 ग्राम सोना, 1.75 किलोग्राम चांदी और सायबर ठगी से जुड़े कई अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस ने छापेमारी में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि सगे भाई है।
सायबर डीएसपी अवंतिका दिलीपकुमार ने बताया है कि गोपनीय सूचना के आधार पर 17 अक्टूबर का गोपालगंज में एक मकान पर छापेमारी की गयी थी। जहां से एक करोड़ 5 लाख 49 हजार 850 रूपये नगद, 344 ग्राम सोना, 1.75 किलो चांदी जब्त की गयी है। आरोपियों के पास से 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 2 लेपटॉप, 28 चेकबुक, 3 मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार भी बरामद की गयी है। इस कार्यवाही में 2 सगे भाईयों, अभिषेक और आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी अभिषेक कुमार पहले चाय की दुकान चलाता था और बाद में वह दुबई चला गया। जहां से वह इस सायबर ठगी के नेटवर्क को संचालित करने लगा। उसका भाई आदित्यकुमार गांव में रहकर इस गैर कानूनी गतिविधि में उसका सहयोग करता था।
कई खातों में मांगाते थे ठगी का पैसा
शुरुआती जांच में पता चला है कि ये गिरोह साइबर ठगी के जरिए विभिन्न बैंक खातों में पैसे मांगता था और फिर नकद में लेनदेन करता था। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग शामिल हो सकते हैं और ये नेटवर्क राज्य के बाहर तक फैला हुआ है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी में बरामद एटीएम कार्ड और पासबुक की जांच में अधिकांश पासबुक बेंगलुरु के मिले हैं, जिसके बाद पुलिस व साइबर सेल की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ये भी जांच रही है कि क्या इन खातों का इस्तेमाल राष्ट्रीय स्तर के साइबर नेटवर्क से जुड़ा था।
आयकर और एटीएस की टीम ने की पूछताछ
वहीं, इतनी बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण और साइबर ठगी से जुड़े सामान मिलने के बाद आयकर विभाग और एटीएस की टीमें भी गोपालगंज पहुंच गई हैं और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें