पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया सबक

कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के आकाशदीप कॉलोनी में आज सुबह दी गई 35 लाख रुपए लूट की सूचना फर्जी निकली. पुलिस ने झूठी सूचना देने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को किया गुमराह
घटना गुरुवार की है. मंगलौर पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाशदीप एन्क्लेव फेज 2 में एक घर में चोरी हुई है. सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने लूट की सूचना फील्ड यूनिट हरिद्वार को दी. जिसके बाद फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची. आरोपी की तलाश के लिए उप निरीक्षक वीरपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अपराधियों की तलाश शुरू की.
पुलिस ने सिखाया सबक
जांच टीम को घटना स्थल की ओर जाने वाले मार्ग पर किसी की आवाजाही नहीं मिली. जिस पर पुलिस को शिकायतकर्ता पर शक हुआ. इसके साथ ही शिकायतकर्ता का समय-समय पर बयानों में विरोधाभास से पुलिस का शक और गहरा गया. पुलिस जांच में पता चला कि मुखबिर ने पारिवारिक मतभेद के चलते एक योजना के तहत गुमराह करने की नीयत से पुलिस को झूठी सूचना दी थी. सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें