हल्द्वानी: टॉयलेट करने गया संदिग्ध पुलिस कस्टडी से फरार! तलाश में जुटी पुलिस..

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- आरटीओ चौकी में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पुलिस कस्टडी में लाए गए एक संदिग्ध आरोपी के फरार होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। रविवार देर रात तक पुलिस और एसओजी की टीमें संदिग्ध की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं।

चोरी की घटना मुखानी चौराहे के पास रहने कारोबारी के घर डेढ़ महीने पहले हुई। चोरी के मामले में पुलिस ने नेपाल निवासी प्रेम नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था। जिसे पुलिस ने नेपाल बॉर्डर क्षेत्र से हिरासत में लिया था। प्रेम पाल का संबंध कुछ महीने पहले हल्द्वानी एक बड़े व्यापारी के घर हुई चोरी के गिरोह से बताया जा रहा है।

रविवार देर शाम आरटीओ चौकी में पुलिस नेपाली नागरिक से चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही थी। इस बीच नेपाली नागरिक ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया। उसे बाथरूम की ओर जाने को कहा गया। इस बीच पुलिस को चकमा देकर वो चौकी से फरार हो गया।

घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी से निगरानी और गलियों में तलाश शुरू की गई, लेकिन देर रात तक वो नही मिला। उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

इधर, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पूछताछ के लिए लाए गए नेपाल निवासी व्यक्ति की तलाश की जा रही है।