पुलिस ने 5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

लाल कुआं में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है बता दे कि पुलिस ने 5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं वहीं पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की शुरुआत कर दी गई है बता दे कि पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वेश पवार के पर्यवेक्षण में कोतवाल संजय कुमार ने टीम गठित कर नशा तस्करों के खिलाफ दबिश दी और इसी गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध नशा तस्कर भास्कर सिंह अधिकारी पुत्र दीवान सिंह अधिकारी निवासी पुराना बिन्दूखत्ता और उसका साथी चन्दन सिंह राणा पुत्र स्वर्गी हिरा सिंह राणा निवासी राजीव नगर प्रथम चौकी बिन्दूखत्ता को प्राइमरी पाठशाला स्थित से 5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

Ad
Ad

जिसके बाद पकड़े जाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है जहां उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।पुलिस के मुताबिक बीती दिनो भी पुलिस ने पूर्व म़े स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया था जो क्षेत्र में स्मैक बेचा करते थे । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।वहीं पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास कुमार सागर, उपनिरीक्षक संजय बृजलाल, कस्टेबल कमल बिष्ट ,राजेश कुमार मौजूद रहे।