पुलिस ने वाहन चोरी में शामिल दो लोगों को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी ।यहां के बनभुलपुरा थाना पुलिस ने वाहन चोरी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जिले में अपराधों की रोकथाम को चलाए गए अभियान के क्रम में एस0पी0 सिटी हल्द्वानी हरवन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने दो व्यक्तियों को एक चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी सिटी हरबंस सिंह के अनुसार विगत दिवस 01 मार्च 2022 को उप निरीक्षक विजय कुमार, कांस्टेबल दिलशाद अहमद व मुन्ना सिह व पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान आरोपी मो0 रफीक पुत्र मो० सईद उम्र 19 वर्ष निवासी ला० न० 17 लाल स्कूल के पास हल्द्वानी व सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी तुलसीनगर तेडी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को गोलापुल वनभूलपुरा के पास से मोटर साइकिल संख्या यूके 18 डी 2276 रोक कर चेक किया गया रोककर चैक किया गया, तो उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों के द्वारा वाहन के जायज कागजात दिखाने में असमर्थ रहे।पूछताछ के दौरान व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है। थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गयी तो उक्त वाहन थाना बनभूलपुरा में चोरी के अभियोग में पूर्व में पंजीकृत पायी गयी। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की गयी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक विजय कुमार व कॉन्स्टेबल मुन्ना सिंह शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें