ब्रेकिंग(Haldwani)लोगों के करोड़ों रुपए से मौज करने वाले गिरोह के 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

haldwani skt.com

हल्द्वानी में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने आज धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज के द्वारा की गई धोखाधड़ी के मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उससे पहले एक व्यक्ति गिरफ्तारी पुलिस द्वारा पहले ही की जा चुकी थी।


जनता के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी कम्पनी धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज मामले में एसएसपी नैनीताल की टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कार, बोलेरो, एसी, लेपटॉप, सोफा, गीजर, चिमनी सहित 02 को किया गिरफ्तार,


प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद आगमन के उपरान्त एस०ओ०जी० / थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना मुखानी पंजीकृत धोखाधडी में पंजीकृत अभियोग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मुखानी में दिनांक 14 सितम्बर, 17 सितम्बर, 18 सितम्बर 20237 को बादी क्रमशः भुवन सिंह, निवासी मुखानी, विनय रौतेला निवासी बद्रीपुरा मुखानी, जय कुमार सिंह निवासी अतुल इलेक्टॉनिक मुखानी द्वारा तहरीर के आधार पर धारा 420/406 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया किया गया।