वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है लेकिन मामले कम होने शुरू हुए हैं पर कोरोनावायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसके बावजूद भी लोग लापरवाही करते हुए नजर आते हैं लेकिन इसी क्रम में एक बड़ी खबरें हरिद्वार जिले से सामने आ रही है यहां पर रानीपुर कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जिस समय उन्होंने एक कोरोना पॉजिटिव आरोपी भी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसे को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आऱोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जेल समेत पूरी कोतवाली परिसर को सैनिटाइज किया गया।

Ad
Ad

इसी के साथ आरोपी के सम्पर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है जिसमे कोतवाल कुंदन सिंह राणा भी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चोरी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार किया गया था। रात को उसे जेल में रखा गया औऱ आज सुबह उसे कोर्ट में पेश किया जाना था जिसके लिए उसका मेडिकल कराया गया। आरोपी कोरोना पॉजिटिल निकला जिसके बाद उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया।कोतवाली परिसर को सैनिटाइज किया गया। साथ ही आरोपी के सम्पर्क में आए अन्य लोगों की भी कोरोना जांच की गई। जानकारी मिली है कि आरोपी से कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने भी पूछताछ की थी। इसलिए उनका भी कोरोना टेस्ट कराया गया है औऱ साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों का भी।