PM MODI के साथ पिथौरागढ़ में मौजूद रहेगी उत्तराखंड कैबिनेट, सभी मंत्री जनसभा में होंगे शामिल

ख़बर शेयर करें

पीएम मोदी के दौरे के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर प्रशासन पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा है तो वहीं बीजेपी भी पीएम की जनसभा की तैयारियां कर रही है। पीएम मोदी की जनसभा में उत्तराखंड कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।

Ad
Ad

PM MODI के साथ पिथौरागढ़ में मौजूद रहेगी उत्तराखंड कैबिनेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ दौरे पर आने के लिए जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाली जनसभा में पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड की कैबिनेट भी मौजूद रहेगी। कैबिनेट के सभी मंत्री पिथौरागढ़ में मौजूद रहेंगे।

भाजपा के 20 नेता करेंगे पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी आदि कैलाश के दर्शन के बाद स्थानीय लोगों की संस्कृति से रूबरू होंगे। जिसके बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ स्थित नैनीसैनी हवाई पट्टी पहुंचेंगे। जहां पीएम का स्वागत भाजपा के 20 नेता करेंगे। इसके बाद पीएम एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

तीसरी बार पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम
पीएम मोदी पहली बार पिथौरागढ़ दौरे पर नहीं आ रहे हैं। इस से पहले भी पीएम दो बार पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। साल 2009 और साल 2017 में पीएम पिथौरागढ़ आ चुके हैं। 2009 में जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तब पिथौरागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने स्टेडियम से जनता को संबोधित किया था।